जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की स्वस्थ वृत्त एवं योग ईकाई द्वारा आज सुबह जवाहर सर्कल पर जन जागरूकता के लिए योग प्रोटोकोल का अभ्यास कराया गया ।
कार्यक्रम में जयपुर के स्थानीय निवासी, अपेक्स विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के प्राध्यापक, छात्र, कर्मचारी आदि मौजूद रहेे। संस्थान की ओर से सभी को टी-शर्ट एवं योग मैट प्रदान की गयी।
संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जो कि मानवता के लिए योग थीम पर, इस बार सम्पूर्ण विश्व में मनाया जायेगा। योग का अनुसरण सम्पूर्ण विश्व मे स्वस्थ, प्रसन्न रहने के लिए किया जा रहा है। इसी कल्पना के साथ, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा कार्यक्रम की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला में 20 जून को योग जागरुकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा। 21 जून को प्रातः छह बजे जंतर-मंतर पर योग प्रोटोकोल का अभ्यास कराया जाएगा जिसके मुख्य अथिति केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे।
कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के स्वस्थव वृत्त एवं योग विभाग की विभागाध्यक्ष डाँ दुर्गावती देवी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी के लिए योग द्वारा स्वस्थ एवं प्रसन्न जीवन की कामना की ।