हिसार। सेना में चार साल की भर्ती की योजना अग्निपथ को लेकर फतेहाबाद जिला के युवाओं ने शनिवार को भूना में सिरसा-चंडीगढ़ हाइवे जाम कर दिया तथा रतिया में युवाओं ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
गांव कुलां में टोहाना चौक पर भी आधा घंटा तक जाम लगाया। युवाओं के दिनों-दिन बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए पूरे फतेहाबाद जिले में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। अग्निपथ को लेकर फतेहाबाद में रतिया, कुलां और भूना में शनिवार को युवा विरोध में उतर आए। कुलां में करीब आधे घंटे तक रोड जाम किया गया। भूना में फिलहाल युवाओं का धरना जारी है। यहां रोड को जाम कर दिया गया है। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एक दिन पहले रतिया एवं भट्टूकलां में प्रदर्शन किया था। शनिवार सुबह भूना में सिरसा-चंडीगढ़ मार्ग पर आसपास के गांवों के युवाओं ने जाम लगाकर रोष जताया। वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवा नहीं माने।
पुलिस ने कहा कि इस तरह प्रदर्शन करना गलत है, लेकिन युवाओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार अपने आदेश वापस नहीं लेती है तो उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा। फतेहाबाद के कुलां में टोहाना चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। लेकिन वहां पर युवाओं को पुलिस ने समझाकर करीब आधे घंटे में जाम खुला दिया।
फ़तेहाबाद के रतिया इलाक़े में युवाओं ने हरियाणा छात्र यूनियन के बैनर तले अर्द्धनग्न होकर अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ शहर भर में प्रदर्शन किया,इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। काफ़ी तादाद में युवा पहले संजय गांधी चौक पर एकत्रित हुए उसके बाद शहर भर में उनके द्वारा अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर हो रहे रोष प्रदर्शनों पर नजर रखे हुए है।