बिहार बंद को सफल बनाने के लिए छात्र युवाओं के साथ उतरे विपक्षी दल के कार्यकर्ता

पटना। सेना में भर्ती की केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार के बिहार बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए छात्र युवाओं के साथ विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आए हैं ।

बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी पार्टियों के समर्थन और छात्र युवा संगठन आईसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा तथा सेना भर्ती जवान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए छात्र युवा और राजनीतिक दल के कार्यकर्ता राष्ट्रीय उच्च पथों और रेल मार्गों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर छात्रों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान टेहटा ओपी के बाहर सड़क पर खड़ी पुलिस द्वारा जब्त ट्रक और एक बस में उपद्रवियों ने आग लगा दी । इसी तरह पटना जिले के मसौढ़ी में तारेगना रेलवे स्टेशन के पास पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प की सूचना है । उपद्रवी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की कोशिश कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल का प्रयोग किया। इस पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग किए जाने की खबर मिल रही है । हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *