हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव ने अग्निपथ योजना का स्वागत किया है। योजना का विरोध कर रहे युवाओं और विपक्ष को करारा जवाब दिया है। कहा कि अगर विरोध भी करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए ना कि हिंसक। देश की संपदा फूंक कर देश की सेवा नहीं की जा सकती।
अग्निपथ पर नहीं योग पथ पर चलें
योजना का विरोध कर रहे देश के युवाओं और विपक्ष को आड़े हाथों लेते कहा कि अग्निपथ पर नहीं योग पथ पर चलें, क्योंकि जो योग पथ पर चलता है वह विरोध भी करता है तो अहिंसक विरोध करता है। बाबा रामदेव ने कहा कि अग्निपथ योजना में जो भी सुधार करना है सरकार उसे करेगी।
राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान करना आत्मघात
आगजनी और ट्रेन फूंकने से देश का नुकसान होता है। राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान करना आत्मघात होता है। यह देश के युवाओं को नहीं करना चाहिए। देश की सेवा देश फूंक कर नहीं की जा सकती। देश के युवाओं को अपना हौसला बनाकर रखना चाहिए। विरोध करना है तो अहिंसक तरीके से किया जाए।
भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी अग्निपथ योजना : तीरथ सिंह रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में तमाम तरह के बदलाव जरूरी हैं। सरकार ने युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर दिया है।
इसके अलावा अग्निवीरों को राज्य सरकारें भी अपने यहां होने वाली भर्तियों में प्राथमिकता देंगे। तीरथ सिंह रावत ने यह बात रुड़की में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने नगर विधायक प्रदीप बत्रा व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।