देहरादून : कांग्रेस के सभी विधायकों को दिल्ली बुलावा भेजा गया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य दिल्ली पहुंचे।
करन माहरा हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस बुलावे को दिल्ली में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना से जोड़कर देखा जा रहा है।
राहुल गांधी से दो दौर में लगभग साढ़े आठ घंटे की पूछताछ
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांडिंग मामले में ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दो दौर में लगभग साढ़े आठ घंटे पूछताछ की। पहली बार ईडी की पूछताछ का सामना करने वाले राहुल ने अधिकांश सवालों पर चुप्पी साध ली।
राहुल से यंग इंडिया व एजेएल से जुड़े सवाल पूछे गए। इसमें सोनिया गांधी की यंग इंडिया के कामकाज में भागीदारी से जुड़े सवाल भी थे। ईडी ने राहुल से यंग इंडिया की परिसंपत्तियों की जानकारी मांगी।