सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यिमता में हरियाणा ने विशिष्ट पहचान बनाई : चौटाला – Polkhol

सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यिमता में हरियाणा ने विशिष्ट पहचान बनाई : चौटाला

दिल्ली। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरूवार को कहा कि सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यमिता के क्षेत्र में हरियाणा ने देश में एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

चौटाला ने गुरूवार को यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यिता क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि तथा विकास के लिए हरियाणा को ‘सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम राष्ट्रीय पुरस्कार- 2022‘ के तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यमिता के क्षेत्र में हरियाणा ने देश में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। ओड़िशा को पहला तथा बिहार को दूसरा पुरस्कार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा द्वारा प्रारंभ की गई ‘पदमा योजना’ से प्रदेश में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिल सकेगी। पुरस्कार प्राप्त करने वाली राज्य की उद्यम इकाईयों और सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम,निदेशालय को श्री चौटाला ने बधाई दी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की लघु उद्यम इकाई श्रेणी में हरियाणा की डॉ हरजिंद्र कौर तलवाड मेसर्स कॉम विजन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड को प्रथम और उत्पादन क्षेत्र में लघु इकाई श्रेणी में ऋषभ गुप्ता मेसर्स एक्जीओम आर्युवेदा प्राईवेट लिमिटेड को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

मोदी ने गुरूवार को यहां विज्ञान भवन में आयोजित ‘उद्यमी भारत‘ समारोह में राज्य श्रेणी,उत्पादन श्रेणी,सेवा क्षेत्र श्रेणी, महिला उद्यम श्रेणी,अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी, दिव्यांग श्रेणी,उच्चाकांक्षी जिला श्रेणी तथा बैंक श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किए।’उद्यमी भारत‘ समारोह में श्री चौटाला भी मौजूद रहे।

हरियाणा ने 9 लाख 70 हजार सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यमों की स्थापना कर लगभग 19 लाख लोगों के लिए रोजगारों का सृजन किया है। केंद्र सरकार की सूक्ष्म एवं लघु उद्यम कलस्टर विकास योजना के अंर्तगत हरियाणा में नौ लघु उद्यम कलस्टर स्वीकृत हुए हैं। ‘उद्यमी भारत‘ समारोह मे राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार और सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम की महानिदेशक अमनीत पी कुमार ने भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *