अखिलेश ने यूपी बोर्ड के मेधावियों को लैपटाप से किया सम्मानित – Polkhol

अखिलेश ने यूपी बोर्ड के मेधावियों को लैपटाप से किया सम्मानित

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।

पार्टी के राज्य मुख्यालय में श्री यादव ने दसवीं के टॉपर प्रिंस पटेल, किरन कुशवाहा, पलक अवस्थी, नैन्शी वर्मा, प्रान्शी द्विवेदी सभी (कानपुर), आस्था सिंह (प्रयागराज), एकता वर्मा (सीतापुर), अथर्व श्रीवास्तव (मुरादाबाद) और अनिकेत शर्मा (कन्नौज) को लैपटाप देकर सम्मानित किया। इन्टरमीडिएट के टॉपर में अंशिका यादव, जिया मिश्रा एवं आंचल यादव (प्रयागराज), बालकृष्ण एवं दिव्यांशी (फतेहपुर), योगेश प्रताप सिंह एवं अभिमन्यू वर्मा (बाराबंकी) प्रखर पाठक (कानपुर नगर), जतिन राज (मुरादाबाद), स्वाती गोस्वामी (लखनऊ) एवं श्रेया सोनी (सुल्तानपुर) शामिल हैं।

इसके अलावा कन्नौज के हाईस्कूल टॉपर अनिकेत शर्मा, स्वप्निल, प्रिया एवं उत्कर्ष पाल और इन्टरमीडिएट के टॉपर सुश्री आस्था, पल्लवी अवस्थी एवं हरवंश को भी लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

यादव ने टॉपर छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा “ मुझे उम्मीद है कि आप लोग अपने सपनों को पूरा करेंगे। जीवन में मेहनत करने वाला ही सफल होता है। जिसका रास्ता साफ सुथरा होता है वही आगे बढ़ता है। सरकार नहीं है इसलिए कुछ ही बच्चों को लैपटॉप दिया गया है। सरकार को याद दिलाने के लिये ही लैपटॉप दिया गया है। ”

उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्रों में लैपटॉप देने व आईटी सेक्टर के लिये जो घोषणा की थी उसे पूरा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *