छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के लिए दोपहर छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां विमान में तकनीकी खराबी के चलते वे अपरान्ह कार से जबलपुर रवाना हो गए।
चौहान दोपहर साढ़े बारह बजे छिंदवाड़ा पहुंचे, मुख्यमंत्री को नगर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए रोड शो करने के बाद सतना जाना था, किंतु विमान में आई तकनीकी खराबी से उन्हे अपरान्ह कार से जबलपुर जाना पड़ा। श्री चौहान जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहुंचेंगे और वहां रोड शो और सभा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा आज मेरी भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना और सिंगरौली में भाजपा द्वारा आयोजित रोड शो और सभाएं थी। भोपाल की सभा और छिंदवाड़ा में रोड शो एवं सभा करने के बाद छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी आ गयी, अब सड़क मार्ग से जबलपुर जा रहा हूं, जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहुंचूंगा और वहां रोड शो और सभा करूंगा।
चौहान ने कहा ‘आज सिंगरौली पहुंच पाना अब संभव नहीं है, मैं सिंगरौली की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं कि आज आपके बीच नहीं पहुंच पा रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप आज की विपरीत परिस्थितियों को समझेंगे। मैं 3 जुलाई को सिंगरौली की जनता से मिलूंगा और आप सभी से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।’