आप ने निगम चुनाव जल्द से जल्द कराने के लिए उपराज्यपाल से किया आग्रह – Polkhol

आप ने निगम चुनाव जल्द से जल्द कराने के लिए उपराज्यपाल से किया आग्रह

दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से यहाँ स्थानीय निकाय चुनाव जल्द से जल्द कराने की माँग करते हुए कहा कि निगम में आते ही कूड़े के पहाड़ों का खात्मा किया जाएगा।

पार्टी से राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी मान लिया कि भाजपा ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में अपने 15 सालों के कार्यकाल में कुछ नहीं किया है। अब एलजी साहब ने भी माना कि पूरी दिल्ली कूड़े के पहाड़ों से घिरी हुई है। आज आप दिल्ली में किसी भी राज्य से होते हुए आएं, आपका स्वागत भाजपा द्वारा खड़े किए गए कूड़े के बड़े-बड़े पहाड़ों से होता है।

उन्होंने कहा कि यह कूड़े के पहाड़ दिल्ली पर एक बदनुमा दाग लगाते हैं जिससे पूरी दिल्ली परेशान है। पिछले 15 सालों में भाजपा ने इसपर हज़ारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन कूड़े के पहाड़ एक इंच टस से मस नहीं हुआ। आए दिन इन कूड़े के पहाड़ों में भीषण आग लगती है, जिससे आसपास के लोगों के लिए जीना दूभर हो गया है। आम आदमी पार्टी और दिल्ली वाले पिछले कई सालों से भाजपा द्वारा खड़े किए गए कूड़े के पहाड़ों से छुटकारा पाने की मांग कर रहे हैं।

पाठक ने कहा कि कल सक्सेना ने ट्वीट कर लोगों से सुझाव मांगे कि इन कूड़े के पहाड़ों को कैसे कम किया जा सकता है। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि इसपर पहले ही कई सुझाव दिए जा चुके हैं। भाजपा ने इसपर करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन नतीजे में कोई फर्क नहीं देखने को मिला। दिल्ली के एलजी और भाजपा से विनती है कि आपने जो एमसीडी के चुनाव रोक रखे हैं, उन्हें जल्द से जल्द कराएं। दिल्ली की जनता एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी को देखना चाहती है। आम आदमी पार्टी गारंटी के साथ सभी कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *