मिसरोद को स्मार्ट सिटी बनाकर नागरिक सुविधाओं को करेंगे बेहतर:शिवराज – Polkhol

मिसरोद को स्मार्ट सिटी बनाकर नागरिक सुविधाओं को करेंगे बेहतर:शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मिसरोद को स्मार्ट सिटी बनाकर नागरिकों सुविधाओं को बेहतर करेंगे।

मुख्यमंत्री  चौहान ने आज गोविंदपुरा विधानसभा के मिसरोद में महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय के समर्थन में रोड शो के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मिसरोद अब कस्बा नहीं रहा, बल्कि एक शहर का आकार ले चुका है। हमारा लक्ष्य मिसरोद को स्मार्ट शहर बनाने के साथ ही नागरिक सुविधाओं को और बेहतर करना है। साथ ही गरीब कल्याण की योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मुफ्त राशन और पक्के मकान तक दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमने माफियाओं से जो 21 हजार एकड़ जमीन बुलडोजर चलाकर छीनी है, वह सारी जमीन गरीबों में बाट दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान विधायक श्रीमती कृष्णा गौर के साथ मिसरोद के भगवान शिव मंदिर से रोड शो प्रारंभ कर विभिन्न स्थानों से होते हुए डेंटल कॉलेज तक जनता से आशिर्वाद मांगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकास के सारे काम करेंगे और पैसे की कमी नहीं आने देंगे। गरीब कल्याण और विकास के कार्य भाजपा ही कर सकती है। विकास के काम तभी होंगे, जब मेयर और पार्षद भारतीय जनता पार्टी के होंगे। यदि कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनते हैं, तो हम कहेंगे विकास के लिए आगे चलो, तो वह पीछे हटेंगे। हम कहेंगे दाएं चलो, तो वे बाएं मुड़ जाएंगे। इस झगड़े में विकास अवरुद्ध होगा।

इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, नगरनिगम के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत सिंह, भागीरथ पाटीदार सहित जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *