बाली। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को यहां आयोजित जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर रूस और फ्रांस के विदेश मंत्रियों से समकक्षों के साथ बातचीत की।
डॉ. जयशंकर ने ट्वीट किया कि उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की। और साथ में यूक्रेन युद्ध और अफगानिस्तान सहित दुनिया के कई समकालीन क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच टेलीफोन पर बातचीत के एक हफ्ते बाद दोंनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच यह चर्चा हुई और यूक्रेन संकट की पृष्ठभूमि में वैश्विक ऊर्जा और खाद्य बाजारों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी।
विदेश मंत्री ने फ्रांस की अपनी समकक्ष कैथरीन कोलोना से भी मुलाकात की। फ्रांस की विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद से यह उनकी पहली मुलाकात थी। डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने और इसके लिए साथ मिलकर काम करने के विषय पर चर्चा की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच दुनिया के सामने आई नई चुनौतियों पर भी बातचीत हुई।