महुआ मोइत्रा और लीना के विरुद्ध प्रदेश सरकार की कार्रवाई धन्यवाद की पात्र: कैलाश – Polkhol

महुआ मोइत्रा और लीना के विरुद्ध प्रदेश सरकार की कार्रवाई धन्यवाद की पात्र: कैलाश

खरगोन। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि महाकाली मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेसी सांसद महुआ मित्रा और फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं।

विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महाकाली के अपमान के मुद्दे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने संबंधितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि केंद्र और राज्य सरकार इस तरह की प्रवृत्ति को पनपने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि ईशनिंदा कानून को कुछ लोग पालन करने की बात करते हैं लेकिन जब हिंदू देवी देवताओं का अपमान होता है तो तथाकथित मोमबत्ती गैंग चुप बैठ जाती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति या धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी हटाओ के नारे को धरातल पर लाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां राम को मकान दिया वही रहमान को भी इसका फायदा बराबरी से दिया। उन्होंने कहा कि गरीबी की कोई जाति या धर्म नहीं होता इसलिए कोरोना काल में भी 80 करोड़ लोगों को अनाज प्रदान करते समय जाति या धर्म नहीं देखा गया।

उन्होंने खरगोन में पिछले दिनों रामनवमी के जुलूस पर पथराव के उपरांत भड़के दंगों को लेकर कहा कि ‘असामाजिक तत्वों ने आतंकित करने की कोशिश की है, लेकिन उनके मंसूबों को हम नेस्तनाबूद कर देंगे, उन्हें पनपने नहीं देंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी की जवाबदारी है कि खरगोन में विकास हो, साथ में सुरक्षा और शांति भी स्थापित हो।’

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने भी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा तथा काली पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने वाली लीना मणिमेकलाई के विवादास्पद बयानों पर कहा कि ‘हिंदू देवी देवताओं को उनके प्रति दुर्भावना रखने वालों से कोई फर्क नहीं पड़ता ,वह उन्हें भी आशीर्वाद देते हैं।’ उन्होंने कहा कि महाकाली उन्हें सद्बुद्धि देगी। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर विपक्ष का दोहरा रवैया होता है और वह इस तरह के लोगों को प्रोत्साहित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *