अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड एक अगस्त से गीर बछड़ियों का सीमन वितरण करेगी। गीर में अजमेर जिले को आदर्श बनाए जाने की योजना है।
डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने आज पत्रकारों को बातचीत में बताया कि कई वर्षों के अथक प्रयासों के बाद हमें ऐतिहासिक सफलता मिली है और हम आगामी एक अगस्त से गीर बछड़ियों के सैक्स सोर्टेड सीमन का अजमेर जिले में वितरण प्रारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए गुजरात मेहसाणा डेयरी से पांच हजार सीमन डोज खरीदा जा रहा है जिसकी प्रत्येक की कीमत 690 रुपये है। इसमें से 500 रुपये का अनुदान अजमेर डेयरी देगी और 190 रुपये पशुपालकों द्वारा किया जाएगा।
कृत्रिम गर्वाधान का खर्चा संबंधित दुग्ध समिति द्वारा वहन किया जाएगा। पहले चरण में इस काम के लिए जिले की 300 बीएम समितियों का चयन कर उन्हें यह व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गुजरात में यही डोज काम में ली जा रही है जिसका 90 फीसदी सफलता देखने को मिल रही है। श्री चौधरी ने आज ही दही के पांच लीटर पैकिंग को भी आमजन के लिए जारी किया। पूर्व में प्रचलित मटका व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई।
चौधरी ने आज अजमेर डेयरी के नवीन प्लांट के केंद्रीयकृत सीसीटीवी कैमरे प्रणाली का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके जरिए नये प्लांट के प्रत्येक हिस्से एवं कार्यप्रणाली को देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि संचालक मंडल ने दुग्ध के क्रय मूल्य पर पुनर्विचार के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक को अधिकृत किया है जिस पर 31 जुलाई को विचार होगा। इस मौके पर डेयरी महाप्रबंधक मदनलाल बागड़ी भी उपस्थित रहे।