जौनपुर : अन्तरजनपदीय ठगी करने वाले परिवारों के 11 ठग गिरफ्तार – Polkhol

जौनपुर : अन्तरजनपदीय ठगी करने वाले परिवारों के 11 ठग गिरफ्तार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में पुलिस की स्वाट व सर्विलांस संयुक्त टीम ने अन्तरजनपदीय स्तर पर ठगी करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी का 30 हजार 235 रुपया नगद, ठगी के उपकरण व भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। इनमें से कुछ ठग एक ही परिवार के सदस्य हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा संजय कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष खेतासराय पुलिस टीम व स्वाट टीम जौनपुर एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खेतासराय स्टेशन के पूरब से 11 शातिर ठगाें के गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों ने बरामद उपकरण जेवरात, एवं पैसे के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि पैसा लेकर वे लोग वापस चले गये थे, फिर कुछ दिन इधर उधर समय व्यतीत कर जेवरात बेचने के उद्देश्य से यहां आये थे।

कुछ दिन पहले इन लोगो ने खेतासराय चौराहे के पास मिठाई की एक दुकान पर नकली जेवरात बेचकर 2,73,000 रूपये ठगे थे। इसी इलाके वे फिर से जेवरात बेचने आये थे। इनके पास से पुलिस ने नकली जेवर बेचकर मिले पैसे बरामद किये। ठगी का काफी पैसा इन लोगों ने इधर उधर खर्च कर दिया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में जिला हरदोई निवासी सीताराम और उसकी पत्नी तुलसी, मंगल गुजराती पुत्र चुन्नी गुजराती, प्रेम कुमार पुत्र सेवालाल निवासी बुलन्दशहर, लखनऊ निवासी परिवार के सदस्यों में बीरू कुमार पुत्र गंगाराम, उसकी शान्ति देवी, भाई किशन, मां राजू देवी, तथा फिरोजाबाद निवासी प्रभुराय पुत्र राम लाल, उसकी पत्नी सीता देवी तऔर रूपा देवी पत्नी स्वं शंकर निवासी रैना शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *