वडोदरा फिर बना गुजरात का पहला ईट राइट स्टेशन – Polkhol

वडोदरा फिर बना गुजरात का पहला ईट राइट स्टेशन

वडोदरा।  केन्द्र सरकार के फूड सेफ्टी अथॉरिटी आफ इन्डिया द्वारा प्रमाणित पश्चिम रेलवे का गुजरात में वडोदरा स्टेशन फिर से पहला ईट राइट स्टेशन बन गया है।

जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फूड सेफ्टी अथॉरिटी आफ इन्डिया भारत सरकार द्वारा प्रमाणित ईट राइट स्टेशन वडोदरा गुजरात का पहला स्टेशन है तथा पश्चिम रेलवे का दूसरा एवम फाइव स्टार रेटिंग में पहला ईट राइट स्टेशन है। जो लगातार दो वर्ष पूर्व 2020 से था। अब 2022 में फिर से नवीनीकरण के बाद 08 जुलाई 2024 तक के लिए फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने में कामयाब रहा है। सम्पूर्ण भारत में अभी तक कुल 07 स्टेशन ईट राइट स्टेशन हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कृष्ण कुमार ने बताया कि ईट राइट स्टेशन वडोदरा को प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए एफएसएसएआई द्वारा प्रमाणित ऑडिट पार्टनर कंपनी के द्वारा फूड सेफ्टी एवं स्टेशन स्वच्छता का आडिट करवाया जाता है जिसमें खादय सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाता है । खाद्य विक्रेताओं को खादय सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी एवं एफओएससीओएस (एफएसएसएआई) द्वारा प्रमाणित टेनिंग पार्टनर कंपनी से टेनिंग दिलवाकर एफओएससीओएस से खाद्य सुरक्षा सुपरवाईजर का प्रमाण पत्र जारी करवाया जाता है। लगातार खाद्य नमूनों की जाँच तथा पानी की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु सभी मानक पूरे किये जाते हैं। ओवर आल स्टेशन की स्वच्छता उच्च कोटि की रखी जाती है, जिससे यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद वातावरण मिलें एवं शुद्ध पीने का पानी एवं शुद्ध भोजन प्राप्त हों।

उपरोक्त कार्य में डॉ अमिताभ सरकार, एडीशनल चीफ़ मेडिकल सुपरिंडेंट, सत्य देव मीना स्टेशन डायरेक्टर एवं आर.सी. कुटार खाद्य सुरक्षा अधिकारी चिकित्सा विभाग एवम अन्य डिपार्टमेंट इंजीनियरिंग, कामर्शियल, आईआरसीटीसी, ईएनएचएम (ओवरऑल स्वच्छता) की भागीदारी भी सराहनीय रही है। इसके साथ-साथ सभी विभागों ने मिलकर टीम के साथ कार्य को अन्जाम दिया, जिससे फाइव स्टार रेटिंग के साथ वडोदरा स्टेशन को ईट राईट स्टेशन का दर्जा प्राप्त करने में सफलता मिली। इस कार्य के लिए इंप्लीमेंटेशन पार्टनर मेसर्स जगदीश फूड जोन वडोदरा ने उपरोक्त कार्य के लिए फंड स्पॉन्सर किया था, जिनका योगदान मील का पत्थर साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *