मुंबई। वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, धातु और टेक समेत पंद्रह समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी गिरावट रही तथा सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत तक लुढ़क गए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 508.62 अंक टूटकर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 53,886.61 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.70 अंक गिरकर 16,058.30 अंक पर आ गया। बीएसई का मिडकैप 0.51 उतरकर 22,681.01 अंक और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,781.41 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई के 15 समूहों में बिकवाली हुई। बेसिक मैटेरियल्स 0.88, सीडीजीएस 0.93, एफएमसीजी 1.03, वित्त 0.86, आईटी 1.29, ऑटो 1.13, बैंकिंग 0.94, कैपिटल गुड्स 0.91, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.64, धातु 1.16 और टेक समूह के शेयर 1.21 प्रतिशत गिर गए।
यूरोपीय और एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31, जर्मनी का डैक्स 0.63, जापान का निक्केई 1.77, हांगकांग का हैंगसेंग 1.32 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.97 प्रतिशत गिर गया।