भीलवाडा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मंगरोप में एक कांग्रेस नेता के पुत्र एवं दुकानदार संजय सोमानी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार की देर शाम संजय सोमानी की चलती कार में चाकू से हमला कर हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी राहुल रैगर (19) निवासी मंगरोप को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के इंदौर से दस्तयाब किया और यहां ले आई।
उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल ने पूछताछ में बताया कि उस पर करीब 40 हजार रुपए का कर्ज था। उसने दस रुपए सैकड़ा की रेट से कर्जा ले रखा था। इसका ब्याज सूदखोर मांग रहे थे। इसके अलावा एक 32 हजार रुपए का मोबाइल भी उसने फाइनेंस पर ले रखा था जिसकी भी वह ईएमआई नहीं दे पा रहा था। राहुल को विवाद के चलते दो महीने पहले आरसीएम से नौकरी से भी निकाल दिया गया था। उसे हर महीने 10 तारीख तक ब्याज देना होता था लेकिन इस बार उसने बात कर 15 जुलाई तक का समय मांगा।
उन्होंने बताया कि तीन साल पहले राहुल संजय की दुकान पर काम कर चुका था। ऐसे में उसे पता था कि राहुल दिनभर का कलेक्शन शाम को घर लेकर जाता है। उसने संजय को लूटने का प्लान बनाया। उसने चार दिन संजय की रेकी की और 12 जुलाई को बाइक लेकर मंगरोप पहुंचा और संजय के घर जाने के समय स्कूल के पास खड़ा हो गया। इसी दौरान संजय दुकान बंद कर कार से घर के लिए निकला। राहुल ने संजय को हाथ दिया लेकिन संजय नहीं रुका। इस पर उसने संजय को फोन कर गाड़ी रुकवाई और कार में बैठ गया। इसी दौरान बालेश्वर मंदिर वाले कच्चे रास्ते पर उसने संजय के गले सहित शरीर पर चाकू से हमला कर दिया। पीछे से गाड़ी आने के डर से राहुल घबरा गया और मौके से भाग निकला। आरोपी रतलाम होते हुए इंदौर पहुंच गया जहां उसे पकड़ लिया गया। भीलवाड़ा पुलिस टीम आज उसे लेकर यहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।