आगरा में मुजरिम के भागने पर सिपाही ने कराया था खुद पर हमला, मुकदमा दर्ज

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला सत्र न्यायालय से एक गैंगस्टर के पुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में नई कहानी सामने आई है। बताया गया है कि बुधवार को हैड कॉन्स्टेबल ने खुद ही अपने सिर में ईंट से हमला कराया था और कहानी रची थी कि गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय को छुड़ाने के लिए आये उसके साथियों ने उसके सिर में ईंट मारकर उसे घायल कर दिया।

पुलिस ने कल देर रात न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर हैड कॉन्स्टेबल और मुंशी को भी इस मामले में नामजद कर दिया गया। फिरोजाबाद निवासी गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय वर्ष 2018 से जेल में बंद था। बुधवार को वह पेशी पर आया था। हैड कॉन्स्टेबल अनुज प्रताप सिंह ने अधिकारियों को बताया कि विनय के कुछ साथी आए और उसके सिर पर ईंट से हमला कर उसे छुड़ाकर ले गए। पुलिस रात तक कहानी को सच मानती रही, लेकिन देर रात जब हैड कॉन्स्टेबल से कड़ाई से पूछताछ हुई तो कहानी कुछ और निकली। उसने बताया कि विनय का एक साथी सोनू कुशवाह उससे मिलने के लिए दीवानी अदालत में आया था। विनय के हवालात से निकलने के बाद सोनू उसके पास पहुंचा और उसके पैर छुए।

इसके बाद विनय के गले में हाथ डालकर एक अधिवक्ता के बस्ते पर पहुंचा। वहां पर विनय ने सोनू का मोबाइल फोन लेकर किसी से बात की और अचानक गायब हो गया। विनय के गायब होने के बाद हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह ने सोनू से उसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं तो आपके ही साथ हूं। मुझे नहीं पता विनय कहां चला गया। इसके बाद हैड कॉन्स्टेबल को अपने निलंबन का डर सताने लगा। उसने सोनू कुशवाहा से कहा कि तुम मेरे सिर पर ईंट से हमला कर दो। मैं अधिकारियों को बोल दूंगा कि विनय के साथी मेरे ऊपर हमला कर विनय को छुड़ाकर ले गए हैं और विनय जाते-जाते मोबाइल फोन भी लेकर भाग गया है।

हैड कॉन्स्टेबल ने यही कहानी विनय के भागने के एक घंटे बाद प्रभारी आरपी सिंह को बताई। आरपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम में सूचना दी। वहीं सोनू का मोबाइल फोन नंबर भी सर्विलांस पर लगवाया। सूत्रों की मानें तो विनय, सोनू के मोबाइल फोन को कारगिल पेट्रोल पंप के पास कहीं फेंक कर चला गया। अंतिम लोकेशन वहीं की निकली।

इधर अधिकारियों को भी सूचना दी गई जिसके बाद आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे। दीवानी चौकी प्रभारी अंकुश धामा की ओर से देर रात न्यू आगरा थाने में विनय के भागने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें विनय उसको भगाने के लिए आए उसके साथी सोनू, छोटू पिन्टा, राहुल, हैड कॉन्स्टेबल अनुज प्रताप सिंह, मुंशी अनुराग राणा आदि को आरोपी बनाया गया।

इधर पुलिस की कई टीमें विनय को पकड़ने के लिए फिरोजाबाद में दबिश दे रही हैं लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। एसपी सिटी विकास कुमार और एएसपी सत्यनारायण भी जांच-पड़ताल में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *