महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी बिजली के तारों को पकड कर आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने शनिवार को यहां बताया कि खन्ना निवासी कौशल किशोर गुप्ता ने पहले पत्नी मंजू की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और फिर खुद भी बिजली के तार पकड़कर अपनी जान दे दी।
बताया गया कि कौशल का अपनी पत्नी मंजू से विवाद बना रहता था। कल मध्यरात्रि में दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया।तब कौशल की माँ ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें शांत कराने की कोशिश की। मामला शांत न होते और स्थिति बिगड़ते देख वह मदद के लिए घर के निकट स्थित पुलिस थाने चली गई।

महिला की सूचना पर पुलिस जब तक उसके घर पहुंचती उसके पूर्व कौशल ने मौका पाकर पत्नी मंजू पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया। उसने मंजू की गर्दन पर अनेक प्रहार किए और बाद में हंसिया से उसका गला रेत दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रात में ही मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया।
कौशल और मंजू की मौत के बाद परिवार में दोनों के दो बच्चे अंश (12) और अंकित (04) अपनी दादी के साथ रह गये हैं। बताया जा रहा है कि कौशल अत्यंत क्रोधी स्वभाव का था। चार साल पहले इसी प्रकार एक घटना में उसने गुस्से में आकर अपनी मासूम बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी थी।