देहरादून। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एक्शन में नज़र आ रही है। जिलाधिकारी ने आज जिला आपदा प्रबंधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
जनपद की विभिन्न तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। और आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
साथ ही उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी पर अधिकारियों को अलर्ट रहने और आपदा की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करने पर जोर दिया है। और निर्माण दाई संस्थाओं को सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश भी दिए गए है।