योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर – Polkhol

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

लखनऊ, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक आज लोकभवन में होगी। इस बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की भी बैठक होगी। आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।

प्रदेश में बीते कई दिनों से निजी यूनिवर्सिटी को मान्यता देने की चर्चा जोरों पर है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट आज इस पर अपनी मुहर लगा सकती है। निजी विश्व विद्यालय को आशय पत्र जारी करने पर आज मुहर लग सकती है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में आज कई अहम प्रस्ताव को मिल सकती मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट वाणिज्यकर विभाग में समायोजित होने वाले मनोरंजन कर विभाग के अधिकारीयों-कर्मचारियों के सेवा संवर्ग की नियमावली को भी मंजूरी दे सकती है।

कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की बनाने के लिए सलाहकार के चयन का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर अनुपयोगी 125 वाहनों के स्थान पर 125 नए वाहन खरीदने का प्रस्ताव भी पटल पर रखा जाएगा। जिला एवं क्षेत्र पंचायत आकस्किम व्यय नियमावली 1972 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इन सभी प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। कैबिनेट की बैठक बाद लोक भवन में ही आज मंत्रिपरिषद की भी बैठक होगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज दोपहर में करीब दो बजे अमेठी जाने का भी कार्यक्रम है। अमेठी में वह समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद करीब चार बजे वह लखनऊ लौटेंगे। लखनऊ में शाम को करीब सात बजे वह नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अब तक किये गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *