खनिजों का उत्पादन मई 2022 में 10.9 प्रतिशत बढ़ा – Polkhol

खनिजों का उत्पादन मई 2022 में 10.9 प्रतिशत बढ़ा

दिल्ली। देश में खनिजों का उत्पादन मई 2022 में 10.9 प्रतिशत अधिक रहा। वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई की अवधि में उत्पादन वार्षिक आधार पर 9.4 प्रतिशत ऊंचा रहा। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन इस प्रकार रहा, जैसे कोयला 712 लाख टन, लिग्नाइट 42 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) 284.6 करोड़ घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 26 लाख टन, बॉक्साइट 2276 हजार टन, क्रोमाइट 320 हजार टन, कॉपर सांद्र आठ हजार टन, सोना 97 किलो, लौह अयस्क 221 लाख टन, सीसा सांद्र 30 हजार टन, मैगनीज अयस्क 235 हजार टन, जस्ता सांद्र 129 हजार टन, चूना पत्थर 348 लाख टन, फास्फोराइट 143 हजार टन, मैग्नेसाइट आठ हजार टन और हीरा 22 कैरेट।

मई 2022 में महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में इससे पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में वृद्धि देखी गयी, जैसे सोना में 212.9 प्रतिशत, फॉस्फोराइट में 121.4, कोयला में 33.7, बॉक्साइट में 31.5, लिग्नाइट में 25.8, मैग्नेसाइट में 22.9 प्रतिशत, लेड सांद्र में 18.7 प्रतिशत, जिंक सांद्र में 15.6, लाइमस्टोन में 8.5, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गयी) में 7.0, और पेट्रोलियम (कच्चा) में 4.6 प्रतिशत की बढ़त रही।

लौह अयस्क में 5.6 प्रतिशत, तांबा सांद्र में 33.5, मैगनीज अयस्क में 43.3, और क्रोमाइट में 67.3 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *