कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ हुई. ईडी ने उन्हें कल फिर बुलाया है. इधर, देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की आलोचना की है और इसे ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया है.
इधर, कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने पार्टी अध्यक्ष से ईडी की पूछताछ के खिलाफ गुरुवार को यहां उपराज्यपाल वी के सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. पार्टी अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता राज निवास के बाहर एकत्रित हो गए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने आरोप लगाया, ‘केंद्र कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रहा है.’
राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर कई मार्गों में परिवर्तन करने के कारण मध्य दिल्ली और उसके आसपास यातायात प्रभावित हुआ. वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर शहर में ईडी के कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद उनमें से कई को हिरासत में लिया गया