पहले भी प्रदेश आंदोलन से ही मिला हम आंदोलन के लिए पुनः तैयार :- रविंद्र सिंह आनंद – Polkhol

पहले भी प्रदेश आंदोलन से ही मिला हम आंदोलन के लिए पुनः तैयार :- रविंद्र सिंह आनंद

देहरादून।  आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तराखंड वासियों ने पृथक उत्तराखंड की लड़ाई लड़कर उत्तराखंड का निर्माण तो करा लिया लेकिन अब जल जंगल जमीन की लड़ाई को भी लड़ना पड़ेगा उन्होंने कहा उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ों में हमारे पूर्वजों ने प्रहरियों की तरह पहाड़ की रक्षा की है एवं यहीं के जंगल ,नदियों से चूल्हे के लिए लकड़ी पशुओं के लिए चारा पत्ती एवं घर बनाने के लिए पत्थर ,बालू आदि सामान जुटा कर अपना जीवन बसर करते रहे हैं परंतु आज ऐसा समय आ गया है कि हमें हमारे जल, जंगल, जमीन एवं प्राकृतिक संसाधनों के इस्तेमाल करने से रोका जा रहा है ।

उन्होंने हेंगल का उदाहरण देते हुए कहा देते हुए कहा कि जिस चारागाह से वहां के स्थानीय लोग पीढ़ियों से चारा पत्ती ला रहे थी वहां टीएचडीसी ने मक से भरे ट्रक खाली करने शुरू कर दिए हैं एवं इससे प्राकृतिक संपदा एवं हरियाली को काफी नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा की अब वे मवेशियों के लिए चारा कहां से लाएंगे सरकार ने पहाड़ के लोगों से उनके प्राकृतिक संसाधन छीनने ने का काम किया है और कहीं ना कहीं सरकार ने सार्वजनिक काश्तकारी का हक भी समाप्त किया है यह घटना बहुत दुखदाई है कि एक महिला को पशु चारे के लिए सरकार द्वारा रोका गया ।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार द्वारा एवं वन विभाग द्वारा जल, जंगल ,जमीन से जुड़े मसले पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी इस पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी उन्होंने कहा की अति दुर्गम क्षेत्रों में जहां लोग जाने से भी डरते हैं वहां हमारे बुजुर्गों ने प्रहरीयो की तरह जल, जंगल ,जमीन की रक्षा की है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसकी रक्षा करते आए हैं परंतु आज सरकार के इस रवैया से पूरे उत्तराखंड में एक गलत संदेश गया है उन्होंने कहा सरकार इस पर अपना स्टैंड क्लियर करें नहीं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *