देहरादून। देहरादून में स्मार्ट सिटी का कार्य चलते काफी समय हो चुका है लेकिन धीमी गति के चलते इस स्मार्ट सिटी का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है जिसके चलते खासकर पलटन बाजार की बात करें तो पलटन बाजार में व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं व्यापारियों की ओर से चेतावनी भी दी गई है कि यदि जल्द ही इस स्मार्ट सिटी का कार्य पूरा नहीं किया गया तो व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करेंगे जिसको लेकर आज जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि पलटन बाजार का स्मार्ट सिटी का कार्य मेरे संज्ञान में है लेकिन मेरी जिन व्यापारियों से बात हुई है उन व्यापारियों द्वारा कोई भी ऐसी चेतावनी नहीं दी गई है हम लोग जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं और व्यापारियों को जो असुविधा हो रही है और साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है उसके लिए जल्दी कार्य पूरा हो जाएगा तो यह समस्याएं सब खत्म हो जाएंगी हमने कांटेक्टर को भी जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं और वही स्मार्ट सिटी के कार्य में बरसात बाधा बन रही है बरसात के चलते काम धीमा हो रहा है हालांकि हम लोग जल्द काम करने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर नाले खुदे हैं और वह खुले छोड़े गए हैं उनके लिए साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि किसी भी तरह की लोगो को या व्यापारियों को असुविधा ना हो उसके लिए उसकी बैरिकेडिंग की जाए और साइन बोर्ड लगा दीजिए जिससे कि लोगों को पहले ही सूचना मिल जाए और वहां पर कोई दुर्घटना ना घटे।