अयोध्या पहुंचे योगी, हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना – Polkhol

अयोध्या पहुंचे योगी, हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

लखनऊ,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को काफी व्यस्त कार्यक्रम है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या  के साथ ही उनकी तपोस्थली चित्रकूट  का दौरा करेंगे। इसके बाद उनकी लखनऊ वापसी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि आंदोलन के नायक रहे शलाका पुरुष स्वर्गीय परमहंस रामचंद्र दास की पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान साकेतवासी परमहंस के साथ राममंदिर के प्रति उनका अनुराग भी छलकेगा।

मंदिर आंदोलन के नायक को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री परमहंस के आश्रम दिगंबर अखाड़ा में शनिवार को दोपहर में उनके शिष्य एवं उत्तराधिकारी महंत सुरेशदास के संयोजन में मंदिर आंदोलन के नायक को श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री 12 बजे अयोध्या पहुंच कर पहले मंदिर आंदोलन के नायक की समाधि पर श्रद्वासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी, रामजन्मभूमि एवं दिगंबर अखाड़ा जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण  शिविर

रामनगरी अयोध्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण तथा चिंतन शिविर चल रहा है। आज इसका समापन होना है। आज इस शिविर में भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ‘हमारी कार्यपद्धति’ विषय पर पार्टी के नेताओं को व्याखान देंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ‘उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और हमारी चुनौती विषय पर सदन को संबोधित करेंगे। समापन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘सुशासन की ओर से बदला उत्तर प्रदेश’ विषय पर अपने विचार रखेंगे। चित्रकूट में चल रहे भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का आज अंतिम दिन है।

तीन दिन में प्रदेश भर के पदाधिकारियों और मंत्रियों को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण दिया है। इसमें जो रूपरेखा बनी है, उसे धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी नई टीम के कंधे पर होगी। चित्रकूट में इससे पहले रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अन्य नेताओं के साथ कामदगिरि की परिक्रमा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *