शहरी विकास मंत्री के सख्त निर्देश , स्मार्ट सिटी के कार्यों में ना बरती जाए लापरवाही – Polkhol

शहरी विकास मंत्री के सख्त निर्देश , स्मार्ट सिटी के कार्यों में ना बरती जाए लापरवाही

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने सीईओ को स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में सीईओ सोनिका सिंह, वित्त नियंत्रक डॉ तरजीम अली और सीजेएम पदम कुमार मौजूद रहे.

विधानसभा में आयोजित बैठक के बाद डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि परेड ग्राउंड में निर्माणाधीन जी4 लाइब्रेरी का काम अधिकांश पूरा हो गया है. बाकी का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. इसी तरह क्रैश बिल्डिंग का कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. 15 इलेक्ट्रिक बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रही हैं. बाकी 15 जल्द सड़क पर होंगी.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तीन स्मार्ट स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिनमें एक जीजीआईसी और दो जीआईसी शामिल हैं. 24 वाटर एटीएम चालू हो चुके हैं, जिनमें 1 लीटर पानी 3 रुपए में मिल रहा है. डॉ अग्रवाल ने बताया कि कंट्रोल रूम का काम गतिमान है. डॉ अग्रवाल ने बताया कि स्काडा के तहत 274 जल संस्थान के पुराने पंप हैं, जिन्हें नई तकनीक के साथ बदलने का कार्य गतिमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *