देहरादून। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने में सम्मिलित पांच व्यक्तियो को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आईएसबीटी चौकी क्षेत्र माजरा से दो पीड़ित महिलाओं सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार के जेल भेज दिया जनपद में एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर ने चार्ज सम्हालते ही थाना प्रभारी एवम चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए थे कि अपने अपने क्षेत्रों मै हो रहे अवैध कार्यो पर लगाम लगाए मगर शायद आईएसबीटी चौकी प्रभारी कोई भी आदेश नहीं मानते अपनी ही मनमानी करने मे ये माहिर है क्षेत्र मे चल रहे मसाज पार्लर की आड़ मैं देह व्यापार का धंधे की खबर पुलिस को पता न हो ये समझ से बाहर की बात है इसी वजह से मुखबिर ने स्पा की आड़ मैं चल रहे इस गोरखधंधे की सूचना आईएसबीटी पुलिस को न देकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी टीम ने छापा मारकर मसाज पार्लर का भंडाफोड़ किया मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई मौके से दो महिलाओं को भी बचाया गया अभियुक्तों की पहचान संचालक दीपक पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून
रंजीता सहगल पत्नी दीपक निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी 86 विंग नंबर 3 मिट्टीवेरी थाना प्रेम नगर देहरादून कामिल पुत्र ईशाक निवासी मोहल्ला मॉडल टाउन खालापार सिविल लाइन मुजफ्फरनगर यूपी हाल केनियम होम नांगल हाइट कैनाल रोड थाना राजपुर चरणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय दर्शन सिंह सैनी निवासी अलीगढ़ हाल निवासी 99 A कनॉट प्लेस देहरादून के रूप में हुई पुलिस ने संबंधित धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।