नैनीताल। उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो नैनीताल घूमने के बहाने वाहनों की डेढ़ दर्जन बैटरी पर हाथ साफ कर ले गये। दोनों बैटरियां चोर गिरोह के सदस्य हैं। दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
नैनीताल पुलिस की ओर से इस मामले का खुलासा करते हुए कहा गया कि पिछले महीने 16 जुलाई को नैनीताल एवं ज्योलिकोट क्षेत्र में एक साथ डेढ़ दर्जन वाहनों से बैटरी चोरी की घटना सामने आयी थी। इन शिकायतों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पुलिस को कुछ तथ्य हाथ लगे। इसके बाद पुलिस ने को मो0 सगीर उर्फ जिम्बो निवासी बुबरासी थाना बुलंदशहर (उप्र) एवं चांद मोहम्मद निवासी गोकुलपुरी, दिल्ली को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी मो0 आरिफ ने उन्हें बताया कि नैनीताल घूमने चलते हैं और नैनीताल से कुछ पैसा भी कमा कर ले आयेंगे। योजना के मुताबिक तीनों आरोपी 15 जुलाई को नैनीताल पहुंचे गये और मो0 आरिफ का परिवार भी उसके साथ आया था। इस दौरान वह मल्लीताल में एक होटल में रूके।
आरोपियों ने आगे बताया कि यहां आकर मो0 आरिफ ने एक स्कूटी किराये पर ली और 15 व 16 की रात को अलग अलग स्थानों से डेढ़ दर्जन वाहनों की बैटरी चोरी कर ली। इसके बाद तीनों अगले दिन सुबह नैनीताल से फरार हो गये। कुछ बैटरी उन्होंने नैनीताल के पास छिपा दी थी। उन्होंने बताया कि बाकी बैटरी आरिफ अपने साथ ले गया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर छिपायी गयी बैटरियों को रूसी बाईपास से सड़क किनारे बने कलमठ से बरामद कर ली। मुख्य आरोपी मो0 आरिफ निवासी न्यू सीलमपुर, गढ़ी दिल्ली फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।