प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के क्रम में किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों में उत्तराखंड सरकार भी जुट गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड के आम व मौन पालकों (मधुमक्खी पालन) के दारा तैयार शुद्ध शहद को पहली बार दुबई के लिये रवाना किया गया है. एपीडा के माध्यम से उत्तराखंड में उत्पादित आम की प्रथम खेप एवं शहद का अंतरराष्ट्रीय बाजार दुबई में निर्यात के लिए भेजे वाहन का सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फ्लैग ऑफ किया.
सीएम आवास में कृषि व उद्यान विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहद व आम से भरे ट्रक को दुबई के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये आम उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से भेजे गये हैं.
यूं तो आम का सीजन करीब करीब खत्म हो चुका है. लेकिन वेस्ट यूपी व हरिद्वार में आम की फसल अभी भी उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार हर सेक्टर को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में ये प्रयास किया जा रहा है.