देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 5 अगस्त 2022 को नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में हनोल मंदिर प्रांगण त्यूणी में स्थानीय ग्रामीणों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर, क्षेत्र में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने व अड़ोस पड़ोस नशे की गिरफ्त में आए लोग और नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया साथ ही 30 अगस्त 2022 को हनोल मंदिर में आयोजित महासू देवता मंदिर मेला में यातायात व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित किए जाने के संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से वार्ता की गई।
30 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले महासू देवता मेला के संबंध मेंं आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा उप जिलधिकारी चकराता सौरभ असवाल के साथ मंदिर समिति के सचिव व अन्य सदस्यों के साथ भी बैठक आयोजित हुई जिसमें मेले को सकुशल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया।