दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आए है और 19,928 मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 43465552 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले 571 कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,34,793 रह गयी है। इस महामारी से पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,649 हो गया है।
इस बीच देश में आज सुबह सात बजे तक 205.92 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 32,73,551 लोगों का टीकाकरण किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,406 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,26,994 हो गयी। जबकि इसके संक्रमण से 19,928 लोगों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,65,552 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.50 और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।
देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 91 हजार 187 कोविड परीक्षण किए गये हैं तथा अब कुल 87 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
देश के 37 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदशों में से 15 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े है तथा 20 में सक्रिय मामलों में कमी आयी है। जबकि असम और लक्षद्वीप में सक्रिय मामलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 942 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 9006 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2067284 हो गयी है। इस महामारी से पांच और मरीजों की जान जाने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21389 हो गया है।
केरल में 558 कोरोना सक्रिय मामले कम से इनकी संख्या घटकर 11786 रह गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6645250 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70548 हो गया है।
इसके बाद तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना 389 सक्रिय मामले घटकर 10598 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3501916 हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 38033 पर बरकरार रही है।
गुजरात में भी कोरोना सक्रिय मामले 254 घटकर 5992 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 1242561 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से तीन और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10975 हो गया है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 174 घटकर 11906 रह गये हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7895954 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से पांच और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148129 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में 701 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6876 तक पहुंच गई है, जो कि चिंता का विषय है। इस दौरान 1716 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 1931590 पहुंच गयी है और इस महामारी से दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26327 हो गया है।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 460 बढ़ने से 11318 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 747101 लोग ठीक हो चुके है। इस महामारी से एक और मरीजों के मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17827 हो गया है।
हरियाणा में 397 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4097 हो गयी है। इस दौरान 657 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1019460 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10647 तक पहुंच गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 336 बढ़कर 11403 तक पहुंच गई है, जबकि 1704 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 3964998 तक पहुंच गया है। राज्य में दो और मरीज की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40155 हो गया है।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 243 सक्रिय मामले बढ़कर 4243 हो गये हैं। इस दौरान 634 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2078254 तक पहुंच गयी है। राज्य में एक और मरीज की इस महामारी से मौत होने पर मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23574 हो गया है।
राजस्थान में कोरोना 276 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या 2607 हो गयी है, जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 1283866 तक पहुंच गया है। राज्य में दो और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9589 हो गया है।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 142 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5133 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 679 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 458336 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4776 हो गया है।
उत्तराखंड में कोरोना के 93 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2505 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 237 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 434289 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7717 हो गया है।