जम्मू। जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो अगस्त को हुए ग्रेनेड विस्फोट मामले का खुलासा करते हुए रामबन जिले के गुल इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति गजनवी फोर्स से संबंधित है और इन्हें आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए पैसा प्राप्त हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस सूत्रों को मिली सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए गुल निवासी संदिग्ध शाह दिन पदयार को पकड़ा और उसने रामबन इलाके में आतंकवाद को पुनजीर्वित करने के लिए आपराधिक साजिश रचने की बात कबूल की। उसने योजनाओं के अनुसार उसने पुलिस दल पर विस्फोटक उपकरण फेंका था।
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में संदिग्ध ने अपने साथी गुल में महाकुंड के मोहम्मद फारुख के बारे में बताया और कहा कि वे जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के संचालकों के रूप में काम करते थे और उन्हें रामबन में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए युवाओं की भर्ती के लिए धन दिया जाता था।
पुलिस ने बताया कि दोनों ने कबूल किया कि सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए एक व्यक्ति से उन्हें पचास हजार रुपये नगद मिले। जिसकी पहचान अभी तक पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने शाह दीन के पास से दो सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन के अलावा तीन सिम कार्ड भी बरामद किए।
रामबन की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी टीम (ईएसयू) मामले की जांच के लिए तकनीकी सूचनाओं पर काम कर रही है।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले दो अगस्त को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस दल पर किए गए विस्फोट में दो पुलिसकर्मी लाल सिंह और शकील अहमद घायल हो गए थे।