आजादी का अमृत महोत्सव : मसूरी में ITBP ने निकाली तिरंगा यात्रा – Polkhol

आजादी का अमृत महोत्सव : मसूरी में ITBP ने निकाली तिरंगा यात्रा

भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, मसूरी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसको आईजी पीएस डंगवाल, निदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

रैली द्वितीय कमांड अजय निर्मलकर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा को कार्ट मैकेंजी रोड से टोल गेट होते हुए मसूरी तक निकाली गई. इस रैली में साइकिल और बाइक सवार ने तिरंगा झंडा ले रखा था. रैलियों में युवाओं ने भारत माता की जयघोष एवं जय हिन्द के नारे लगाये. तिरंगे झंडे के सम्मान में रोड से गुजर रही. इस साइकिल और मोटर बाइक रैली को शहरवासियों ने भारत माता की जय एवं जय हिन्द का जयघोष लगाकर जवानों का मनोबल बढ़ाया.

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने गांव-गांव जाकर लोगों को तिरंगे के महत्व और हर घर तिरंगा लगाने का लक्ष्य के बारे में बताया. आईटीबीपी के द्वितीय कमांड बिंदेश्वर कुमार ने बताया कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 3 अगस्त से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत मसूरी और आसपास के गांव में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी और जवान साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को आजादी के महत्व को बता रहे है और सबको अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित कर तिरंगा के सम्मान के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *