कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सेतु फाउंडेशन के साथ किया पौधारोपण – Polkhol

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सेतु फाउंडेशन के साथ किया पौधारोपण

ऋषिकेश। राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीक अगस्त क्रांति दिवस और काकोरी कांड के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सेतु फाउंडेशन के साथ पौधारोपण किया।

मंगलवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में पौधरोपण कर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त का दिन हम भारतवासियों के लिए महान घटना है और हमेशा बनी रहेगी। 9 अगस्त देश की जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी, जिसमें उसने यह ठान लिया था कि हमें आजादी चाहिए और हम आजादी को लेकर रहेंगे।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त का भारत के इतिहास में एक और महत्व है। इसी दिन भारत के क्रांतिकारी सपूतों ने काकोरी में ट्रेन से जा रहे अंग्रेजों के खजाने को लूटने की घटना को अंजाम दिया था और अंग्रेजों की नीदें उड़ा कर रख दी थी। इस घटना के बाद ही अंग्रेज क्रांतिकारियों के पीछे हाथ धो कर पड़ गए थे। घटना के तीन महीने के भीतर लगभग सभी क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया था।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस घटना ने अंग्रेज़ों को बड़ा परेशान किया और एक संदेश पहुंचा दिया कि हिन्दुस्तानी क्रांतिकारी उनसे लोहा लेने के लिए हर तरह के तरीके अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेतु फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पौध रोपण के जरिये स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

इस मौके पर सेतु फाउंडेशन की सचिव सरिता भट्ट, अध्यक्ष श्याम प्रकाश रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *