भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस की बधायी एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आदिवासी वर्ग के उत्थान और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए कांग्रेस हमेशा संकल्पित रही है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आदिवासी वर्ग हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी के रूप में सदैव जाने जाते है। आदिवासी वर्ग के उत्थान और उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिये कांग्रेस सदैव संकल्पित रही है। आदिवासी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक हितों की न केवल कांग्रेस संरक्षक रही है बल्कि आदिवासी वर्ग की भलाई के लिये हरसंभव कार्ययोजनाएं भी कांग्रेस सरकारों के समय ही संचालित की गयी, जिससे उनके विकास की नई इबारत लिखी गयी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि आज आदिवासी वर्ग निरंतर उत्पीड़न, दमन और अत्याचार का शिकार हो रहा है, उसके हितों की लगातार अनदेखी हो रही है। अब समय आ गया है कि आदिवासी वर्ग अपने अधिकारो की रक्षा के लिये एवं इस अत्याचार, दमन और उत्पीड़न के ख़िलाफ़ मुखर होकर अपनी आवाज़ बुलंद करे।