कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को हिरासत में ले लिया। सीबीआई ने यह कार्रवाई श्री मंडल को इस संबंध में 10वें समन पर भी सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ मिलकर श्री मंडल को बीरभूम के इलुम बाजार स्थित निचुपट्टी घर से हिरासत लिया। इसके बाद सीबीआई अधिकारी चिकित्सकीय जांच के लिए उन्हें एक कार में बैठाकर अस्पताल ले गए।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई पूछताछ के लिए श्री मंडल को बोलपुर स्थित अपने कैंप कार्यालय ले गई। अभी तक हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि सीबीआई ने दक्षिण बंगाल के प्रभावशाली नेता मंडल को गिरफ्तार किया है या पशु तस्करी घोटाले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सीबीआई ने श्री मंडल पर पशु तस्करी मामले में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सीबीआई ने अनुच्छेद 41-ए के तहत मंडल को नोटिस भेजा था।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारी कल रात श्री मंडल के घर पहुंचे और आज सुबह करीब एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया।