मेरे खिलाफ बोलकर सुशील भाजपा में कुछ बन जाते हैं तो बोलते रहे : नीतीश – Polkhol

मेरे खिलाफ बोलकर सुशील भाजपा में कुछ बन जाते हैं तो बोलते रहे : नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि यदि उनके खिलाफ बोलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी पार्टी में कुछ बन जाते हैं तो बोलते रहें, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

कुमार ने गुरुवार को यहां उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के कल दिए गए बयान के बाद अब कहा, “कुछ लोग मेरे खिलाफ बोगस बयानबाजी कर रहे हैं। आपने देखा कि कैसे वह कह रहे थे कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था। नहीं बन पाया तो गठबंधन तोड़ दिया।”

मुख्यमंत्री ने साफ किया कि  मोदी ने जो भी आरोप लगाया है वह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “मेरे खिलाफ वह जो बोलना चाहते हैं बोले, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अभी वह कुछ नहीं हैं, यदि मेरे खिलाफ बोलकर पार्टी में उन्हें कोई जिम्मेदारी मिल जाती है तो यह उनके लिए बेहतर है।”

एक वक्त था जब  कुमार और  मोदी हर जगह साथ नजर आते थे। लेकिन, बदले राजनीतिक परिदृश्य के बाद अब दोनों नेताओं के बीच दूरी इतनी बढ़ गई कि वह एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *