देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के बाद सरकार लगातार एक्शन में है और कई लोगो को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और कईयों से पूछताछ भी जारी है, ऐसे में शासन ने एक और बड़ा कदम उठाया है और सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी की छुट्टी कर दी गई है। और अभी तक उन्हें कोई नई ज़िमेदारी नहीं सौंपी गई है।
तो वही इस से पहले आयोग के अध्यक्ष ने भी इस्तीफ़ा देकर इस मामले से कन्नी काट ली है तो वही अब बडोनी ने भी मामले से खुद को बचते नज़र आ रहे है। साथ ही उनका कहना है की परिश्रमी और ईमानदार व्यक्तियो के साथ इंसाफ होना चाहिए और बेइमानी, धोखेबाजी को उचित सजा मिलनी चाहिए।
इसी के साथ सुरेंद्र सिंह रावत संयुक्त सचिव सचिवालय को आयोग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।