डोईवाला। कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में 11.72 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को मो0सा0 संख्या- UKO7-BN-5909 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण, अवैध शराब तस्कर, मादक पदार्थ तस्करों, नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ,देहात व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करों/कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित कर डोईवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।
गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही-
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.08.2022 को चौकी गेट लालतप्पड के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिंग के दौरान एक मो0सा0 संख्या- UKO7-BN-5909 जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी, चैकिंग के लिये रोका गया तो उसके द्वारा पुलिस को चैकिंग करता देख वाहन को मोड़ कर वापस जाने लगा तो पुलिस टीम द्वारा दौड़ कर वाहन को रोक लिया गया।
उक्त वाहन में 01 व्यक्ति सवार था जिसको पुलिस द्वारा पकडकर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अशरफ पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम रूद्रपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष बताया जिसकी तलाशी ली गई तो पहनी नीली जींस की दाहिनी अगली जेब से एक पारदर्शी पन्नी व एक छोटा पोकेट इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ ।
चूंकि उक्त व्यक्ति से बरामद 11.72 ग्राम अवैध स्मैक विना लाइसेंस बरामद हुआ है। अत: उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0 272/22 धारा 8/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम अशरफ अली पंजीकृत किया गया जिससे (बरामद स्मैक 11.72 ग्राम) अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त से बरामद अवैध स्मैक के संवध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं यह स्मैक बहादराबाद हरिद्वार से किसी ठेली वाले से खरीद कर लाया हूं जिसे मुल्ला जी कहते हैं । मैं उसका नाम नहीं जानता हूं । जिसकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
अभियुक्तगणों से बरामद माल
01- स्मैक 11.72 ग्राम
02- एक पाकेट इलेक्ट्रानिक तराजू
03- वाहन संख्या – UKO7-BN-5909 (मोटर साईकिल)