पिथौरागढ़/ बागेश्वर। उत्तराखंड में लगे भूकंप के झटके। बारिश के बीच पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, तो वही भूकंप का केंद्र बरीखालसा और तेजम रामगंगा नदी रही है। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है,
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए थे
बागेश्वर जिले में 12.55 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए।
पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्नीट्यूट मापी गई है। भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि झटका तेज था।क्षेत्र में हो रही वर्षा के बीच भूकंप से दहशत बनी है।
कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फोन से एक दूसरे की कुलशक्षेम पूछने लगे। जहां बारिश से भूस्खलन से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। वहीं अब भूकंप से लोग दहशत में है।