खराब मौसम के कारण सीएम योगी का भोपाल का दौरा हुआ स्थगित, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे – Polkhol

खराब मौसम के कारण सीएम योगी का भोपाल का दौरा हुआ स्थगित, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का भोपाल दौरा स्थगित हो गया है। भोपाल में खराब मौसम के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से भोपाल नहीं जा सके। राज्यों की मध्य क्षेत्रीय समिति की बैठक में केन्द्र तथा राज्य सरकार के बीच समन्वय को लेकर विचार-विमर्श होता है। विकास पर चर्चा होती है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, भोपाल के भूमिपूजन का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण निरस्त हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भूमिपूजन के लिए हेलिकाप्टर से बरखेड़ा बोंदर जाने वाले थे। अब वर्चुअली भूमिपूजन की तैयारियां की जा रही हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक प्रारंभ हो गई। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी हिस्सा लेना था लेकिन वे भोपाल नहीं पहुंच सके।

योगी आदित्यनाथ को भोपाल में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेना था। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अब इस बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री की गृह मंत्री अमित शाह के साथ कोई महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रही है।

भोपाल में सोमवार को मध्य क्षेत्रीय बैठक है। इस बैठक में भाजपा के थिंक टैंक माने जाने वाले अमित शाह के साथ अन्य दिग्गज भी शामिल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इस बैठक में अमित शाह तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शामिल होना था। मौसम में खराबी के कारण योगी आदित्यनाथ लखनऊ से भोपाल नहीं रवाना हो सके। उनका भोपाल दौरा भले ही स्थगित हो गया है, लेकिन वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग से इस बैठक से जुड़ेंगे।

भोपाल में सोमवार को केन्द्र सरकार में गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और पुलिस लैब का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दो अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था। सीएम योगी आदित्यनाथ इसमें वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल तथा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दोनों राज्यों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें नक्सलवाद, आतंकवाद, साइबर अपराध, महिलाओं और बच्चों के अपराध की विवेचना, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *