देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ लगातार कड़ी मुस्तैदी के साथ मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि अब तक इस पूरे मामले में एसटीएफ ने 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वही दूसरी और पक्ष और विपक्ष के बीच इस पूरे मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है।
जहां एक और कांग्रेस ने इस पूरे मामले की हाई कोर्ट से सीटिंग जज से जांच कराने की मांग की है, तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी इस पूरे मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग कर दी है। जिसके चलते आज आप पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गांधी पार्क स्तिथ धरना प्रदर्शन दिया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जोत सिंह बिष्ट ने एसटीएफ की टीम को बधाई देते हुए कहा कि एसटीएफ ने शुरुआत से ही कड़ी को जोड़ते हुए एक के बाद एक गिरफ्तारी करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि केवल ही परीक्षा के पेपर लीक नहीं हुए है बल्कि 90 परीक्षाओं में से 9 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी इस पूरे मामले की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग करती है।