श्रीगंगानगर। राजस्थान के सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में गांव बाटडा नाऊ गांव के पास आज सुबह एक बेकाबू कार के ट्रक ट्रेलर के नीचे घुस जाने से एक दंपति सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ़- फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर प्रातः नौ बजे यह दुर्घटना होते ही चुरू जिले में निकटवर्ती सालासर थाना प्रभारी संदीप कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हिसार निवासी कर्मवीर सिंह (33), उसकी पत्नी रेनू (30) पुत्री प्राची (01 वर्ष) और भतीजे कार्तिक(05) के रूप में हुई है। यह परिवार हिसार से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहा था। सामने से ट्रेलर के साथ कार की इतनी जोर से टक्कर हुई कि इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रेलर के नीचे फंसी कार को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात शव बाहर निकाले गए, जिनको सालासर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना स्थल सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में आता है। हादसे की सूचना लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को दी गई। वहीं मृतक के परिवार जन भी इस भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सालासर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि परिवार जनों के आने के बाद शवों के पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे।