किसान महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था – Polkhol

किसान महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को किसानों की महापंचायत के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी विशेषकर टिकरी, गाजीपुर और सिंघू सीमाओं और नयी दिल्ली जिला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लखीमपुरी हत्याकांड में शामिल बताये गये आशीष मिश्रा के पिता एवं मंत्री अजय कुमार मिश्रा को मंत्रिपद से हटाने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के उचित कार्यान्वयन की मांग को लेकर किसान समूह जंतर-मंतर पर महापंचायत आयोजन के लिए एकत्र हुए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए टिकरी सीमा, रेलवे ट्रैक और मेट्रो स्टेशन के प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गयी है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए एक फुलप्रूफ योजना चल रही है। यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लेगों को किसानों के महापंचायत के दौरान कई मार्गों से बचने के लिए सतर्क किया है।

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत के मद्देनजर टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग पर यातायात के विशेष इंतजाम किये गये हैं।

इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा(एसकेएम) के नेता योगेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि किसान महापंचायत का एसकेएम से कोई लेना-देना नहीं है।

यादव ने ट्वीट किया, “केवल स्पष्ट करने के लिए , आज दिल्ली में आयोजित की जा रही किसान महापंचायत का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *