क्राइम: शामली में मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी – Polkhol

क्राइम: शामली में मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी

शामली।  उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना क्षेत्र में स्थित प्राचीन बाला सुंदरी देवी मंदिर के तीन ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये कीमत के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने प्राचीन बाला सुंदरी मंदिर को अपना निशाना बनाया। चोरों द्वारा मंदिर के बड़े भवन के गेट के तीन ताले तोड़े गए तथा लकड़ी के पल्लो को चौखट से अलग कर दिया जिसके बाद मंदिर के अंदर देवी माता की मूर्ति के पास रखें चांदी के 45 छत्र, एक चांदी का मुकुट, चांदी के तीन बड़े छत्र व एक तोला सोने का छत्र चोरी कर लिया। चांदी के सभी छत्रों का वजन करीब साढ़े तीन किलो बताया गया हैं।

मंदिर के बराबर में ही एक परिसर में अपने परिवार के साथ रह रहें पंडित अशोक कुमार सुबह लगभग पांच बजे मंदिर खोलने गए तो मंदिर के ताले टूटे मिले तथा दरवाजे भी मंदिर के अंदर पड़े मिले। मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना पंडित द्वारा मंदिर कमेटी व श्रद्धालुओं को दी। जिसके बाद काफी संख्या में श्रद्धालु मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान किला गेट पुलिस चौकी इंचार्ज पवन सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास की जानकारी जुटाई इसके बाद अपर पुलिस एडिशनल एसपी ओपी सिंह भी मंदिर में पहुँचे और मंदिर के पुजारी से मामले के संबंध में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *