देहरादून। सीएम धामी ने परिवहन विभाग का निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश और आश्वासन भी दिए। आपको बताते चलें कि परिवहन विभाग कार्यालय देहरादून में पुराने समय की फाइलें धूल फांक रही है लेकिन अब धूल फांक रही फाइलों से परिवहन कर्मचारियों को निजात मिलती हुई नजर आएगी क्योंकि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया था और इन धूल फांक रही फाइल पर नाराजगी व्यक्त की थी।
जिसके बाद अब इन फाइलों को साफ करने की कवायद के साथ-साथ डिजिटल करने की कवायद भी परिवहन विभाग द्वारा शुरू कर दी गई और जल्दी सभी फाइलें डिजिटल हो जाएंगी वही परिवहन अधिकारी दिनेश पठाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि संभागीय परिवहन कार्यालय में पत्रावली की संख्याएं काफी अधिक है लगभग 10 लाख से अधिक पत्रा वाली यहां पर हैं और जब भी कोई सत्यापन का कार्य आता है तो मूल अभिलेखों को देखने की आवश्यकता पड़ती है और ऐसे में कर्मचारियों की कमी के चलते भी उन फाइलों को ढूंढना बड़ा मुश्किल कार्य होता है जिसके लिए हमने अनुरोध किया था कि इन फाइलों को डिजिटल किया जाए तो वही वर्ल्ड बैंक की एक योजना है जिसके तहत कंपनी का चयन किया जा चुका है और सभी फाइलें डिजिटल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है शुरू में थोड़ी दिक्कते सामने आई थी कि हमको मैन पावर नहीं मिल पाई थी अब हमें मैन पावर मिल चुका है और प्रक्रिया गतिमान है प्रतिदिन 400 से 500 फाइल डिजिटल की जाती है इसके साथ ही हम संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं मैन पावर की मांग की गई है जल्द ही हमें और अधिक मैन पावर मिल जाएगी और हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर तक इन सभी फाइलों को डिजिटल कर लिया जाएगा