UKSSSC भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला सहित सहकारिता और शिक्षा विभाग में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की इस दौरान इन सभी मामलों में जांच और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग प्रतिनिधि मंडल की तरफ से की गई. वहीं, स्वयं सहायता समूह का फंड रोके जाने को लेकर भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से शिकायत की

.उत्तराखंड में इन दिनों ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक मामला छाया हुआ है. मामले में मास्टरमाइंड हाकम सिंह से पूछताछ के बाद एक के बाद एक गिरफ्तारियां की जा रही है. वहीं, कांग्रेस ने मामले को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह से मुलाकात की.

इस दौरान करण माहरा ने इन सभी मामलों में बड़े चेहरों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की मांग की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल गणेश गोदियाल ने सहकारिता में हुए कथित गलत नियुक्तियों का मामला भी उठाया. साथ ही शिक्षा विभाग की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान स्वयं सहायता समूह को लेकर अपनी बात रखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *