जालंधर। पंजाब के जालंधर में गुरुवार तड़के ग्रीन मॉडल टाउन के पर्ल अस्पताल के एक छात्रावास में दो हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया जिससे एक नर्स की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस के मुताबिक रात लगभग दो बजे तलवार लिए हुए दो युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने छात्रावास में घुसे और दो नर्सों पर हमला कर दिया। हमले में ब्यास निवासी बलजिंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फगवाड़ा की ज्योति घायल हो गई और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान दोनों युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी परमदीन खान ने बताया कि ज्योति फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है। उसके बयान के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ पाएगी। उन्होंने कहा कि हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन यह प्रेम प्रसंग या व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लग रहा है।
पुलिस ने कहा कि युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।अस्पताल और आसपास के स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।