Business: शेयर बाजार में लौटी तेजी – Polkhol

Business: शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर पावर, धातु, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटीज, इंडस्ट्रियल्स और बेसिक मैटेरियल्स समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में आज तेजी लौट आई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.15 अंक बढ़कर 58833.87 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36.45 अंक की मामूली बढ़त लेकर 17558.90 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत चढ़कर 25,119.00 अंक और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत उठकर 28,415.89 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई के एफएमसीजी, हेल्थकेयर और रियल्टी समूह की 0.40 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 16 समूहों में लिवाली हुई। धातु 1.62, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.50, कैपिटल गुड्स 1.25, यूटिलिटीज 1.31, पावर 1.18, बेसिक मैटेरियल्स 1.06, ऊर्जा 0.69 और तेल एवं गैस समूह के शेयरों में 0.86 प्रतिशत की तेजी रही।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, जापान का निक्केई 0.57 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.01 प्रतिशत मजबूत रहा वहीं जर्मनी का डैक्स 0.30 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31 प्रतिशत उतर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *